यह वीडियो @PalsSkit एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक यात्री फ्लाइट के गेट पर खड़ा होकर बेफिक्री से खैनी रगड़ रहा है. इस दौरान कई अन्य यात्री फ्लाइट के अंदर जा रहे हैं, लेकिन वह शख्स इन्हें नजरंदाज कर खैनी बनाने में लगा हुआ है. फिर वह खैनी मुंह में डाल लेता है.
X (Twitter) पर सबसे ज्यादा लोगों को इस बात की चिंता हुई कि अब ये जनाब थूकेंगे कहां?
चाचा ने खैनी खा तो लिया अब
— Reetesh Pal (@PalsSkit) August 23, 2024
थूकेंगे कहां मैं तो ये सोच रहा हूं। 😂 pic.twitter.com/7hyP5KFZiY
यह मजेदार वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है.