SpaceX का पहला नागरिक मिशन लॉन्च : तीन दिन स्पेस में

World’s first civilian space flight – इससे पहले SpaceX तीन बार NASA के Astronoids को ISS (International Space Station) ले जा चुका है लेकिन तब उसके किसी Spaceship में Cupola नहीं था। ऐसा इसलिए है क्योंकि ISS पर डॉकिंग की जरूरत होती है जिससे ऐस्ट्रोनॉट स्टेशन में दाखिल हो सकें।

अब फिर से चार लोगों का एक दल एक साथ अंतरिक्ष में जाने वाला है, फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से बुधवार को समयानुसार रात 8:02 बजे एक स्पेसएक्स रॉकेट से लॉन्च होगा। और वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अधिक ऊंचाई पर तीन दिनों तक ग्रह की परिक्रमा करेंगे।

लेकिन ध्यान देने बाली बात है ये है की पहली बार सिर्फ आम नागरिकों (World’s first civilian space flight) को लेकर एक अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च होने वाला है। सिर्फ पांच महीने की ट्रेनिंग के बाद चार आम लोग SpaceX के Crew dragon Capsule पर सवार होकर Falcon 9 रॉकेट से बुधवार को अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे। इसके चालक दल में कोई भी पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है। Tesla के मालिक Elon Musk की कंपनी Space X जिस स्पेसशिप में नागरिकों को लेकर जाएगी उसमें कई सारी खासियतें होने वाली हैं अर्थात ‘बहुत साधारण’ अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में अब असाधारण प्रक्षेपण की तैयारी में है।

आप इस लाइव टेलीकास्ट को Spacex Official website पर देख सकते हैं

यह पूरी तरह से प्राइवेट स्पेस मिशन है –

यह मिशन नासा के प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसका पूरा संबंध नासा से नहीं बल्कि SpaceX से है। SpaceX कंपनी की यह पहली पूरी तरह से निजी मानव अंतरिक्ष उड़ान है। अरबपति ग्राहक जेरेड इसाकमैन ने सीधे रॉकेट कंपनी से Crew dragon Capsule किराए पर लिया है।

धरती से 355 मील ऊपर की उड़ान –

इसाकमैन ने तीन दिनों के लिए उड़ान भरने और जमीन से 355 मील ऊपर जाने का फैसला किया है। 2009 के बाद किसी भी मानव ने इस दूरी तक Space की यात्रा नहीं की है। तब अंतरिक्ष यात्रियों ने हबल स्पेस टेलीस्कोप का दौरा किया था। अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा करेगा लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक नहीं करेगा।

बाथरूम से दिखेगा शानदार नजारा –

यह ग्रुप इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से ज्यादा ऊंचाई तक जाएगा और तीन दिन तक Space View लेगा। इस दौरान कुछ साइंस एक्सपेरिमेंट भी किए जाएंगे। आइसकमैन के अलावा फिजिशन-असिस्टेंट हेली आर्सेनॉ, एयर फोर्स इंजिनियर क्रिस सेंब्रोस्की और साइंटिस्ट डॉ. सायन प्रॉक्टर भी जाएंगी।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस स्पेसशिप बाथरूम छत पर होगा और यहां से शानदार व्यू भी दिखेगा। यह बाथरूम जहां होगा, उसके ऊपर शीशे का गुंबद जैसा भी होगा जिसे Cupola नाम दिया गया है।

अंतरिक्ष से सम्बंधित ऐसी ही जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमें सब्सक्राइब अवश्य करे। आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट के माध्यम से सूचित करे।