अगर आप भी किसी की मृत्यु पर शोक संदेश लिखना चाहते है तो यहाँ से आप उस सैंपल को डाउनलोड कर सकते है। मृत्यु के बाद शोक संदेश भेजना हिन्दू धर्म के लोगो की रीती और नीति है। हालाँकि शोक संदेश Card को आप किसी भी प्रिंटिंग वाले से प्रिंट करवा सकते है उनके पास ये फॉर्मेट होता है लेकिन अगर आप व्हाट्सप्प के माध्यम से भी भेजना चाहते है तो आप इस को एडिट करके शोक संदेश पत्र को pdf में बदलकर अपने लोगो को भेज सकते है।
आप इस शोक सन्देश का इस्तेमाल पिता के निधन पर, माँ की मृत्यु पर, भाई इत्यादि के लिए कर सकते है।
Shok Sandesh Letter Sample in Hindi / शोक सन्देश लेटर इन हिंदी
ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति
ll शोक सन्देश ll
महोदय,
अत्यंत दुःख
के साथ सूचित किया जाता है की हमारी पूज्यनीय माता जी श्रीमती परमिला गुप्ता, (पत्नी
स्वर्गीय हरी गुप्ता) का देहावसान दिनांक 26 अक्टूबर 2021, दिन
मंगलवार को हो गया
है।
जिनका
दशगात्र (दशवाँ) दिनाँक - 5 नवंबर 2021, दिन शुक्रवार, स्थान - गणमुक्तेश्वर घाट पर किया
जाएगा तथा तेरहवीं (ब्राह्मण भोज / त्रयोदशाह संस्कार) और वर्सी
दिनाँक 7 नवंबर 2021, दिन रविवार को होना
सुनिश्चित हुआ है।
अतः
उक्त अवसर पर सम्मिलित होकर
मृतक आत्मा को शांति
प्रदान करने की कृपा
करे।
शोकाकुल: भवदीय:
समस्त
गुप्ता परिवार नवीन गुप्ता
नई दिल्ली 110028
मोबाइल - XXXXXXX
You can Download this Shok Sandesh Letter Sample in Word format Hindi from here. You can edit and change words according to your needs. For more word samples visit us on www.marginblog.com
आप जिस भी आत्मा के लिए इस सैंपल को डाउनलोड कर रहे है श्री हरि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। हरी ॐ
You can Download this Shok Sandesh Letter Sample in Word format Hindi from here. You can edit and change words according to your needs. For more word samples visit us on www.marginblog.com
आप जिस भी आत्मा के लिए इस सैंपल को डाउनलोड कर रहे है श्री हरि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। हरी ॐ